इंतज़ार ही मेरी क़िस्मत है ।
जो इर्द-ग़िर्द है मंडराती,
पर पास नहीं फिर भी आती,
वो बहार ही मेरी हिम्मत है ।
इंतज़ार ही मेरी क़िस्मत है ।
जितनी राह हूँ देख चुकी,
उतनी ही देर है और सखी ।
ये मज़ार ही मेरी जन्नत है ।
इंतज़ार ही मेरी क़िस्मत है ।
पल भर छूकर निकल जाना,
पाने की कोशिश छल जाना,
ऐ बयार, ये तेरी फ़ितरत है ।
इंतज़ार ही मेरी क़िस्मत है ।
Tuesday, March 01, 2005
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment