कभी बताना मुझे ।
कैसा लगा था जब
बात ये दिल में आई थी
कि शायद चाहते हो मुझे
और पहली बार मैं भाई थी।
कभी बताना मुझे ।
कि कितने खुश हुए थे
जब मैं भी मुसकाई थी।
तुम्हारी धड़कनों की धुन
मेरे दिल ने भी गाई थी।
कभी बताना मुझे ।
कि वो कैसी मुस्कान थी
जो तुम्हारे चेहरे पर आई थी,
जब दरवाज़े की घंटी मेरा
छोटा सा तोहफ़ा लाई थी।
कभी बताना मुझे ।
कि क्या कभी यों ही
अचानक तुम तड़पे थे,
बेचैनी-सी छाई थी और
दिल के अरमाँ भड़के थे।
कभी बताना मुझे ।
कि कैसा लगा था लिखना
वो पहला ख़त मुझको।
जब लगा कि उड़कर पहुँच जाए
वो मुझतक, कैसे सँभाला ख़ुद को।
कभी बताना मुझे ।
कि क्या अब भी तुम
सपने वैसे बुनते हो।
और कभी टूटने से भी
क्या उनके तुम डरते हो?
कभी बताना मुझे ।
Wednesday, March 09, 2005
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment