Saturday, March 19, 2005

प्यास

जीवन भर की प्यास के बाद
मिला हो यदि गंगाजल और
अनुपम हो पर दो बूँदों से
ज़्यादा का न चलता हो दौर।

सौभाग्य है उसको पाना या
अच्छा था ना वो मिलना ही?
प्यासी ही मैं मर जाती, क्यों
जीने में तिल-तिल मरना भी?

No comments: