ज़िन्दग़ी मुझसे भागना नहीं!
अबतक बहुत कुछ तूने दिया है,
तेरा मधुर रस मैंने पिया है ।
फिर भी आज मुझे स्वप्न सा लगता है
इस स्वप्न से मुझे जागना नहीं ।
ज़िन्दग़ी मुझसे भागना नहीं!
नहीं चाहिए मुझे गाढ़े गुलाल
पर छीनना न मुझसे हलका रंग लाल ।
एक धीमी मधुर गुनगुन काफी होगी,
ना सुनूँ मैं फाग ना सही ।
ज़िन्दग़ी मुझसे भागना नहीं!
चुपके से आ जाना कोई क्यों जाने,
मैं तो खुश रहूँगी चाहे कोई ना माने ।
बुलबुल न समझे, मंजर न जानें
तू आ जाना चाहे बोले काग ना सखी ।
ज़िन्दग़ी मुझसे भागना नहीं!
Wednesday, February 02, 2005
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment