लिख पाती ऐसा गीत कोई
सब मन की बातें कह जाता।
और फिर उनसे कहने को
और नहीं कुछ रह जाता।
शब्द कुछ ऐसे होते
दिल निकाल कर रख सकते।
एक निग़ाह ऐसी जिसमें
सारा जी हम भर सकते।
होता आलिंगन कोई ऐसा,
आग सारी बुझ जाती।
कोई चुम्बन होता जिसमें
सारी साँसें चुक जाती।
ऐसा कोई मिलन भी होता,
पल भर में जो हो जाता,
और तड़प, इच्छाएँ बाकी
के जीवन की धो जाता।
कुछ होता मिल जाता उनको
मेरे मन का पूरा दर्पण।
संस्कार कोई ऐसा कि
हो जाता सम्पूर्ण समर्पण।
Sunday, May 01, 2005
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment