Friday, August 04, 2006

जीवन चला गया मैं पल भर बैठ नहीं पाई


जीवन चला गया मैं पल भर बैठ नहीं पाई
जाते हुए भी आखिरी वह भेंट नहीं पाई।


छुआ अभी था होठों को कि प्याला छीन लिया
पर स्वाद चढ़ा जो होठों पर समेट नहीं पाई।


अभी थकान चढ़ी हुई थी बाग को सिंचवाने की
लुट गया वो मैं पल भर भी लेट नहीं पाई।


है मेरा भी प्यार कहीं पर, फिर भी जिसमें
चाहत उगती, देख कभी वो खेत नहीं पाई।

1 comment:

Admin said...

Sundar kavita.
You may also like Comments on girls pic